<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 03 दिसम्बर 2025&sol; ग्राम पंचायत बुड़ेना एवं अवरीद के किसान श्रीमती वृंदा बाई कश्यप के लिए धान खरीदी सीजन उम्मीदों से कहीं बढ़कर साबित हुआ। जब वे अपने 26&period;80 क्विंटल धान के साथ खरीदी केंद्र बुड़ेना पहुँचे&comma; तो केंद्र की साफ-सुथरी व्यवस्था&comma; छांव&comma; पेयजल&comma; बैठने की सुविधाएँ और व्यवस्थित प्रवेश मार्ग ने उनका स्वागत किया। शुरू से ही यह अनुभव उन्हें भरोसा दिला गया कि अब खरीदी प्रक्रिया सच में किसान हित में बेहतर की गई है।<br &sol;>&NewLine;धान का त्वरित नमी परीक्षण और अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से हुई पारदर्शी तुलाई ने उन्हें और अधिक संतुष्ट किया। किसान कलीराम साहू ने बताया कि पहले खरीदी प्रक्रिया में समय की खपत अधिक होती थी&comma; लेकिन इस बार हर चरण तेज और सरल था। उन्होंने कहा कि इतनी पारदर्शिता और व्यवस्थाओं को देखकर उनकी मेहनत का सही मूल्य मिलने का विश्वास बढ़ा है। समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर उन्हें विशेष राहत देती है। उनके अनुसार इस दर पर धान बिकने से खेती को आर्थिक मजबूती मिलती है और किसान परिवारों को भविष्य सुरक्षित लगता है। तुंहर टोकन मोबाइल ऐप को वे किसानों के लिए बड़ा नवाचार बताते हुए कहते हैं कि अब बिना लाइन में लगे घर बैठे टोकन निकल जाना समय और मेहनत दोनों बचाता है। उन्होंने खरीदी केंद्र में मिली सुविधाओं और सहज प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।<br &sol;>&NewLine;संस्था प्रबंधक नागेंद्र प्रताप सिंह&comma;धान खरीदी प्रभारी क्रांति कुमार सिंह&comma;ऑपरेटर चंद्र प्रताप सिंह&comma;योगेश कुमार कश्यप<br &sol;>&NewLine;जगदीश प्रसाद कश्यप&comma;राजेश कुमार कश्यप ग्राम पंचायत बुड़ेना श्रीमती राखी श्रवण झालरिया सरपंच उपसरपंच सुनील सिंह जनपद सदस्य श्रीमती त्रिवेणी राजू कश्यप गौरव ग्राम पंचायत अवरीद सरपंच श्रीमती गीता श्याम धीवर बुड़ेना ग्राम पंचायत वरिष्ठ नागरिक छेड़ू राम यादव एवं मनसा राम श्रीवास<br &sol;>&NewLine;प्राधिकृत अधिकारी रामेश्वर लाल कश्यप केदार कश्यप प्रदीप कश्यप ध्वजाराम कश्यप शिव कुमार कश्यप राजेश कुमार कश्यप एवं चंद्रशेखर कश्यप समिति प्रबंधक एवं धान खरीदी प्रभारी समिति सरपंच एवं गांव के सभी नागरिक शामिल थे<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version