<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>पुलिस अधीक्षक द्वारा पदभार ग्रहण करने पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में की गई पत्रकारवार्ता<&sol;h1>&NewLine;<p><span style&equals;"font-size&colon; 14px&semi;"> à¤œà¤¾à¤‚जगीर चाम्पा &colon;-नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डे &lpar;IPS&rpar; ने आज दिनांक 17&period;05&period;2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं कानून सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने निर्देशित किया गया&comma; तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पदभार ग्रहण करने पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में पत्रकार्ता भी लिया जाकर अपना अनुभव साझा किया।<&sol;span><&sol;p>&NewLine;<p>⏩ नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय इसके पूर्व STF बघेरा में पदस्थ थे जो वर्ष 2000 बैच के डायरेक्ट DSP है। रायपुर जिला में परिवेक्षाधीन अवधि के पश्चात SDOP बेमेतरा&comma; SDOP किरंदुल&comma; CSP राजनांदगांव&comma; ASP बिलासपुर&comma; कोरबा तथा जगदलपुर&comma; दुर्ग SP रेडियों में पदस्थ रह चुके हैं।<&sol;p>&NewLine;<p>⏩ इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला&comma; अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप&comma; अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार&comma; DSP अजाक श्री जितेंद्र खूंटे&comma; DSP श्रीमती कविता ठाकुर&comma; SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार&comma; SDOP जांजगीर श्री प्रदीप कुमार सोरी&comma; DSP मुख्यालय श्री विजय पैकरा&comma; रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी&comma; स्टेनो राजेंद्र श्रीवास्तव&comma; ASI अश्वनी राठौर रीडर -1 सहित पुलिस कार्यालय में पदस्थ अधि&period;&sol; कर्मचारीगण उपस्थित रहे।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version