<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1><em>कलेक्टर ने बार बार बिजली कटौती पर नाराज़गी जाहिर की<&sol;em><&sol;h1>&NewLine;<h1><em style&equals;"font-size&colon; 14px&semi;">सहायक अभियंता&comma; उप अभिंयता को मुख्यालय  में रहने के दिए निर्देश<&sol;em><&sol;h1>&NewLine;<p><em>    जांजगीर-चांपा 23 जुलाई 2025&sol; कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने&comma; निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। <&sol;em><&sol;p>&NewLine;<p><em>      कलेक्टर ने कहा कि बिजली आमजनों से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यकता है इसलिए संबंधित अधिकारियों को विद्युत से जुड़ी आम उपभोक्ताओं की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करना चाहिए। उन्होंने बार बार के बिजली कटौती पर नाराज़गी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवधानों के अटेण्ड करने का टाईम कम से कम हो। कर्मचारीगण तत्काल मौके पर पहुंच कर विद्युत व्यवधान को दुरूस्त करें। कलेक्टर ने कहा कि अघोषित बिजली की कटौती से नागरिकों को काफी परेशानी होती है&comma; जिसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विकासखंड मुख्यालय सहित अधिक समस्या वाले क्षेत्रों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता&comma; उप अभिंयता को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए है। <&sol;em><&sol;p>&NewLine;<p><em>       à¤•लेक्टर ने कहा कि आमजनता के साथ ही कृषि&comma; व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति से संबंधित प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। कलेक्टर ने शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वाेपरि बताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसरों में लगे ट्रांसफार्मर जैसे विद्युत उपकरण बच्चों की पहुंच से दूर रहें और इनके आसपास सुरक्षात्मक घेराव हो&comma; ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। बैठक में कलेक्टर ने ट्रांसफार्मर&comma; शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब स्टेशनों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति&comma; निर्बाध विद्युत आपूर्ति&comma; लाइन एवं पोल शिफ्टिंग सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और बेहतर कार्ययोजना के साथ उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरना विकास योजना अंतर्गत ग्राम सिवनी व तिलाई में 33&sol;11 केवी विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे अधिक लोड&comma; ट्रिपिंग और बार-बार की कटौती जैसी समस्याओं से आमजनता को निजात मिलेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर&comma; अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी&comma; कार्यपालन अभियंता श्री ए के भारद्वाज&comma; श्री आर के चौहान&comma; एच के मंगेश्कर सहित सर्व सहायक अभियंता&comma; उप अभियंता उपस्थित थे। <&sol;em><&sol;p>&NewLine;<p><em> <&sol;em><&sol;p>&NewLine;<p><em>&ast;25 जुलाई से 8 अगस्त तक विद्युत समाधान शिविर का होगा आयोजन&ast; <&sol;em><&sol;p>&NewLine;<p><em> <&sol;em><&sol;p>&NewLine;<p><em>      कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देश में विद्युत समास्याओं के निराकरण के लिए सभी विकासखंड मुख्यालय सहित 11 स्थानों पर 25 जुलाई से 08 अगस्त तक विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 25 जुलाई को कोटगढ़ एवं सारागांव में&comma; 30 जुलाई को धाराशिव&comma; बलौदा एवं अकलतरा में&comma; 31 जुलाई को पामगढ़ एवं बुड़गहन&comma; 5 अगस्त को शिवरीनारायण में&comma; 7 अगस्त बिर्रा और केरा एवं 8 अगस्त को नवागढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। <&sol;em><&sol;p>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version