<p>राजेन्द्र रत्नाकर<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर चाम्पा &colon;- आज से पुरे प्रदेश मे समाधान शिविर जारी है इसी कड़ी में जांजगीर चांपा जिले के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम मिसदा सेक्टर मे आठ गावों का समाधान शिविर का आयोजन हुआ<br &sol;>&NewLine;जिसमे मुख्य रूप से सुशासन त्योहार से प्राप्त आवेदनों की निराकरण का वाचन किया गया साथ ही पंचायत&comma; राजस्व&comma; शिक्षा&comma; चिकित्सा&comma; क़ृषि&comma; विद्युत&comma; मत्स्य पालन&comma; सहकारिता&comma; वन विभाग सहित विभिन्न विभाग के इंस्टाल लगाए गए थे जहां लोगों से संबंधित विभाग के आवेदन भी लिए जा रहे थे साथ ही सभी विभाग प्रमुख द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी मंच के माध्यम से दिया जा रहा था&comma; कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्रसन्न एवं गोद भराई भी कराया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियो को घर की चाभी भी सौपा गया<&sol;p>&NewLine;<p>ज्ञात हो की आज के समाधान शिविर में मुख्यमंत्री के आने की चर्चाएं कई दिनों से चल रही थी लेकिन मुख्यमंत्री के नहीं पहुंचने पर लोगों निराश हाथ लगी<&sol;p>&NewLine;<p>कार्यक्रम में मुख्य रूप से पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश&comma;लोकेश शुक्ला भाजपा शिवरीनारायण मंडल अध्यक्ष&comma; जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम कश्यप&comma; एवं मिसदा के सरपंच सागर कुर्रे सहित सेक्टर मे शामिल सभी गाँवो के सरपंच और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे<&sol;p>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version