<p>कोरोनावायरस का कहर भले ही अब खत्म हो चुका है&comma; लेकिन उसकी दहशत आज भी लोगों में मौजूद है। लोग अभी तक इस महामारी के दंश को भूल भी नहीं पाए थे कि इसी बीच अब एक नए कोरोनोवायरस का पता चला है। यह नया कोरोनावायरस चीन की वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली के नेतृत्व में वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की शोध टीम ने खोजा है।<&sol;p>&NewLine;<p>वैज्ञानिकों ने इस नए कोरोनावायरस को HKU5-CoV-2 नाम दिया है। चिंता की बात यह है कि यह नया वायरस भी उसी तरह परेशानियां पैदा करने की क्षमता है&comma; जैसे कुछ साल पहले COVID-19 वायरस की वजह से पैदा हुआ था। चमगादड़ों में यह नया कोरोनोवायरस उसी रास्ते का इस्तेमाल कर सेल्स में प्रवेश कर सकता है&comma; जो कोविड-19 का कारण बनता है। आइए जानते हैं इस नए कोरोनावायरस से जुड़ी सभी जानकारी-<&sol;p>&NewLine;<h2>COVID-19 से कैसे समान है नया कोरोनावायरस&quest;<&sol;h2>&NewLine;<p>दुनिया भर में कई ऐसे कोरोनावायरस हैं&comma; जो जानवरों को संक्रमित करते हैं&comma; लेकिन नए खोजे गए वायरस में जानवर से इंसान में फैलने की क्षमता है&comma; ठीक उसी तरह जिस वायरस के कारण कोविड-19 के समय हुआ था। हालांकि&comma; अभी तक नए कोरोनोवायरस की पहचान सिर्फ लैब में की गई है और अब तक मनुष्यों में इसका पता नहीं चला है।<&sol;p>&NewLine;<h2>कैसे संक्रमण का कारण बन सकता है नया वायरस&quest;<&sol;h2>&NewLine;<p>हाल ही में सामने आए इस नए वायरस की चमगादड़ के जरिए सीधे या किसी होस्ट के जरिए मनुष्यों में फैलने की संभावना ज्यादा है। यह मुख्य रूप से लार&comma; मूत्र या मल जैसे चमगादड़ के डिस्चार्ज या निकट संपर्क के जरिए फैल सकता है।<&sol;p>&NewLine;<h2>क्या है HKU5-CoV-2&quest;<&sol;h2>&NewLine;<p>HKU5-CoV-2 एक कोरोनोवायरस है&comma; जो मेरबेकोवायरस सबजीनस से संबंधित है&comma; जिसमें वह वायरस भी शामिल है&comma; जो मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम &lpar;MERS&rpar; का कारण बनता है। वैज्ञानिकों ने पाया कि नया वायरस मानव ACE2 से जुड़ सकता है&comma; जिससे यह SARS-CoV-2 और NL63 &lpar;एक सामान्य सर्दी का वायरस&rpar; के समान हो सकता है।<&sol;p>&NewLine;<h2>क्या नई महामारी की वजह बनेगा नया कोरोनावायरस&quest;<&sol;h2>&NewLine;<p>जानवरों में सैकड़ों कोरोना वायरस मौजूद पाए जाते हैं&comma; वहीं इंसानों में इसका ट्रांसमिशन सिर्फ कुछ में ही संभव है। SARS&comma; MERS और SARS-CoV-2 जैसे वायरस मानव जाति के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा कर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि नया HKU5-CoV-2 मेरबेकोवायरस समूह से संबंधित एक कोरोनोवायरस है और MERS से निकटता से संबंधित है। हालांकि&comma; 2019 की तुलना में इसी तरह के सार्स वायरस के प्रति लोगों में बहुत अधिक प्रतिरोधक क्षमता है&comma; जिससे महामारी का खतरा कम हो सकता है।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version