नई दिल्ली। सत्ता में आने के बाद दिल्ली की भाजपा सरकार जनता से जुड़े कामों को लेकर सक्रिय हो गई है। सरकार के मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा है। इसी संकल्प के साथ मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार अवकाश के दिन भी काम रही। मुख्यमंत्री बजट पर दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली।

वहीं मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और डॉ. पंकज सिंह योजनाओं का निरीक्षण किया। प्रवेश ने जहां कुछ निर्माणाधीन योजना स्थलों का निरीक्षण करेंगे, वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह भी राव तुलाराम अस्पताल स्थल का निरीक्षण कर वहां के हालात का जायजा लिया। उधर अन्य मंत्रियों ने भी शनिवार को अपने-अपने विभागों से संबंधित मामलों की बैठकर बुलाई हैं।

जनता से किए हर वायदे हो पूरे, यही सरकार का लक्ष्य

मकसद यही है कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जनता से जो वायदे किए हैं उन पर उनकी सरकार खरी उतरे और इस संकल्प को पूरा करने के लिए उनका एक दिन एक दिन भी बर्बाद ना हो। यह बात खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी शपथ लेने के बाद दोहराई है और यही बात इस सरकार के अन्य मंत्री भी दोहरा रहे हैं।

यहां बता दें कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ऐसे विभाग हैं, जहां का काम जनता को दिखता भी है और जनता को इन विभागों से संबंधित मामलों से रूबरू भी होना पड़ता है। मसलन सड़क खराब है तो जनता परेशान होती है और अस्पतालों में समस्याएं हैं तो भी जनता परेशान होती है।

अब इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इस सरकार ने कमर कस ली है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में किस तरीके से अधिकारियों की कार्य प्रणाली में भी बदलाव दिखता है। लोग निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह की बात करें तो वह हो निर्माणाधीन भैरों मार्ग अंडरपास, बारापुला एलिवेटर कॉरिडोर योजना और मूलचंद अंडरपास के पास पंप के अपग्रेडेशन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही टिकरी बॉर्डर से रोहतक रोड तक बनाए जा रहे बरसाती नाले का भी वह निरीक्षण किया।

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version