जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ से लगे ग्राम पेण्ड्री निवासी नथराम सतनामी दिनांक 19/05/2025 को अपने गर्भवती पत्नी का इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ ले जाया गया जहां उसे जिला अस्पताल जांजगीर रिचार्ज किया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज की सुविधा नहीं होने का हवाला देते हुए सिम्स बिलासपुर रिफर का पर्ची बनाने की बात कही गई लेकिन गर्भवती महिला बिलासपुर जाने की स्थिति में नहीं थी तत्पश्चात सेवा सदन अस्पताल चंपा में भर्ती कराया गया जहां गर्भवती ने एक प्यारी बिटिया को जन्म दिया गया
इस पर गर्भवती महिला के पति का शासन पर आरोप है कि यदि जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड के सहारे इलाज हो जाता तो उसे प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्चा नहीं उठाना पढ़ता एक तरफ शासन 5 लाख तक के मुक्त इलाज का ढिंढोरा पीटती है लेकिन दूसरी तरफ हालत गंभीर है अतएव शासन से मेरी मांग है कि जिला अस्पताल के लापरवाही से मुझे प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्चा उठाना पड़ा उक्त सभी तथ्यों पर जांच करते हुए मुझे मुआवजा देने का कष्ट करें