<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>जनप्रतिनिधि&comma;गणमान्य नागरिक&comma;छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी कर्मचारियों ने दिया एकता और देशभक्ति का संदेश<&sol;h1>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 17 मई 2025&sol; भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य&comma; पराक्रम एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्पित तिरंगा यात्रा का आज सुबह 7&colon;30 बजे जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान&comma; जांजगीर से प्रारंभ हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक&comma; ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र&comma; देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर कचहरी चौक&comma; नेताजी चौक एवं बीटीआई चौक मार्ग से होते हुए पुनः हाई स्कूल मैदान में समाप्त हुई। साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों मे तिरंगा यात्रा निकाली गई।राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक तिरंगा यात्रा मे जिले जनप्रतिनिधियों&comma; नागरिकों&comma; छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या मे शामिल होकर एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।तिरंगा यात्रा में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप&comma; पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल&comma;जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी &comma;पूर्व विधायक श्री अम्बेश जांगड़े&comma; नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़ेवाल&comma; जिला पंचायत सदस्य सुश्री आशा साव&comma; श्री अमर सुल्तानिया&comma; श्री आनंद मिरी&comma; पार्षदगण&comma; जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे&comma; अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह&comma; अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि &comma;एनसीसी &comma;एनएसएस &comma;स्काउट गाइड&comma; हसदेव के हीरो&comma; खेल संघ के पदाधिकारी&comma; खिलाड़ी&comma;विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version