TATA.ev  भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी TATA.ev ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी ने 2 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए टाटा अगले 45 दिनों तक ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स और छूट लेकर आई है, जिससे नए और मौजूदा ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे।

ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा

TATA.ev का यह खास ऑफर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है। जिन ग्राहकों के पास पहले से टाटा की ईवी है, उन्हें नई अपग्रेड स्कीम का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपनी पुरानी कार को नई इलेक्ट्रिक कार में बदल सकते हैं। वहीं, नए खरीदारों को स्पेशल डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स दिए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर रुख करें।

5 अरब किलोमीटर का सफर और 7 लाख टन CO2 उत्सर्जन में कटौती

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों ने अब तक 5 अरब किलोमीटर से भी अधिक सफर तय किया है, जिससे 7 लाख टन CO2 उत्सर्जन कम हुआ है। यह भारत के लिए एक बड़ी पर्यावरणीय उपलब्धि मानी जा रही है। कंपनी का कहना है कि वह देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी लगातार काम कर रही है, ताकि ईवी अपनाने में ग्राहकों को कोई परेशानी न हो।

EV टेक्नोलॉजी को हर घर तक पहुंचाने का सपना

TATA.ev भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में EV टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाने के मिशन पर काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा सुलभ और किफायती बनाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से ईवी की ओर शिफ्ट हो सकें।

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version