<h1><span style&equals;"font-size&colon; 14px&semi; color&colon; var&lpar;--c-contrast-800&rpar;&semi;">राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जाएगा त्वरित निराकरण <&sol;span><&sol;h1>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा &colon;- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के विभिन्न ग्राम के पटवारी हल्का मुख्यालयों में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु 07 से 21 अप्रैल तक राजस्व पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। राजस्व पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।<&sol;p>&NewLine;<h2>कब और कहां होगा शिविर का आयोजन<&sol;h2>&NewLine;<p>तहसील जांजगीर<&sol;p>&NewLine;<p>प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील जांजगीर अंतर्गत विभिन्न ग्राम के पटवारी हल्का मुख्यालयों में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। 07 अप्रैल को सिवनी&comma; मेहंदा&comma; अमोदा&comma; 8 अप्रैल को बोड़सरा&comma; पुटपुरा&comma; सुकली&comma; 9 अप्रैल को बनारी&comma; नैला&comma; धुरकोट&comma; 11 अप्रैल को जांजगीर&comma; खोखसा&comma; भडेसर&comma; 15 अप्रैल को सरखों&comma; पिसौद&comma; पीथमपुर&comma; 16 अप्रैल को मड़वा&comma; लछनपुर&comma; बिरगहनी&comma; 17 अप्रैल को पेंड्री&comma; गौद&comma; तेंदुभांठा&comma; 21 अप्रैल को खोखरा&comma; भैसदा&comma; कन्हाईबंद में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील बम्हनीडीह<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील बम्हनीडीह अंतर्गत 07 अप्रैल को सोंठी&comma; 8 अप्रैल को पुछेली&comma; 9 अप्रैल को बम्हनीडीह&comma; 11 अप्रैल को लखुर्री&comma; पोड़ीशंकर&comma; 15 अप्रैल को करनौद&comma; 16 अप्रैल को कपिस्दा&comma; नक्टीडीह&comma; 17 अप्रैल को सोनादह&comma; तालदेवरी&comma; 21 अप्रैल को सिलादेही एवं बिर्रा पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील नवागढ़<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील नवागढ़ अंतर्गत 07 अप्रैल को कुथूर&comma; महंत&comma; नवागढ़&comma; 08 अप्रैल को किरीत&comma; 9 अप्रैल को घुठिया&comma; अमोरा&comma; बरगांव&comma; 11 अप्रैल को सिंऊड़&comma; 15 अपै्रल को अवरीद&comma; भैंसमुड़ी&comma; पोड़ी&comma; 16 अप्रैल को जगमहंत&comma; रोगदा&comma; सेमरा&comma; 17 अप्रैल को दहिदा&comma; बरभांठा एवं 21 अप्रैल को ठाकुरदिया पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील सारागांव<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील सारागांव अंतर्गत 07 अप्रैल को गिधौरी&comma; देवरी&comma; 08 अप्रैल को कड़ारी&comma; अफरीद&comma; 9 अप्रैल को झरना&comma; सरवानी&comma; 11 अप्रैल को दुरपा&comma; झर्रा&comma; 15 अपै्रल को लछनपुर&comma; मुक्ताराजा&comma; 16 अप्रैल को सरहर&comma; चोरिया&comma; 17 अप्रैल को दारंग&comma; रिस्दा एवं 21 अप्रैल को सारागांव व कमरीद पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील चांपा<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील चांपा अंतर्गत 07 अप्रैल को महुदा&comma; 08 अप्रैल को हथनेवरा&comma; 9 अप्रैल को कुरदा&comma; 11 अप्रैल को चांपा&comma; 15 अपै्रल को बालपुर 16 अप्रैल को कोसमंदा&comma; बरपाली&comma; 17 अप्रैल को उच्चभिट्ठी&comma; जगदल्ला एवं 21 अप्रैल को बालपुर पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील बलौदा<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील बलौदा अंतर्गत 07 अप्रैल को बछौद&comma; बुड़गहन&comma; कण्डरा&comma; 08 अप्रैल को नवापारा-ख&comma; बलौदा&comma; खिसोरा&comma; 9 अप्रैल को बक्सरा&comma; जर्वे ब&comma; कोरबी&comma; 11 अप्रैल को भिलाई&comma; रसौटा&comma; 10 अप्रैल को पंतोरा&comma; 15 अपै्रल को महुदा ब&comma; नवगवां&comma; गतवा&comma; 16 अप्रैल को जावलपुर&comma; खैजा&comma; 17 अप्रैल को खोहा&comma; पहरिया एवं 21 अप्रैल को करमंदा&comma; नवागांव व चारपारा पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील अकलतरा<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील अकलतरा अंतर्गत 07 अप्रैल को चंगोरी&comma; मधुवा&comma; कोटगढ़&comma; 08 अप्रैल को सांकर&comma; पड़रिया&comma; कटनई&comma; 9 अप्रैल को पोडीदल्हा&comma; भैसतरा&comma; लटिया&comma; 11 अप्रैल को कटघरी&comma; पचरी&comma; बरगंवा&comma; अर्जुनी&comma; 15 अपै्रल को परसाही बाना&comma; अकलतरी&comma; परसदा&comma; तागा&comma; 16 अप्रैल को अकलतरा&comma; रसेड़ा&comma; किरारी&comma; 17 अप्रैल को कोटमीसोनार&comma; अमोरा&comma; तरौद&comma; नरियरा&comma; 21 अप्रैल को हरदी&comma; पकरिया झू&comma; कापन&comma; तिलई पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील पामगढ़<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील पामगढ़ अंतर्गत 07 अप्रैल को सिरली&comma; तिवारीपारा&comma; मुलमुला&comma; कोसा&comma; 08 अप्रैल को खरखोद&comma; लोहर्सी&comma; धरदेई&comma; भैंसो&comma; 9 अप्रैल को डोंगाकौहरौद&comma; धनगाव&comma; खोरसी&comma; भिलौनी&comma; 11 अप्रैल को रसौटा&comma; लगरा&comma; सुकुलपारा&comma; चोरभट्ठी&comma; 15 अपै्रल को चंडीपारा&comma; राहौद&comma; बोरसी&comma; जेवरा&comma; 16 अप्रैल को कोसला&comma; डूड़गा&comma; तनौद&comma; पकरिया पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील शिवरीनारायण<&sol;p>&NewLine;<p>तहसील शिवरीनारायण अंतर्गत 07 अप्रैल को कचन्दा&comma; सलखन&comma; कामता&comma; 08 अप्रैल को कुकदा&comma; 9 अप्रैल को कुरियारी&comma; तुस्मा&comma; भगहापारा 11 अप्रैल को सिंघुल&comma; 15 अपै्रल को गोधना&comma; कटौद&comma; मिसदा&comma; 16 अप्रैल को केरा&comma; कनस्दा&comma; 17 अप्रैल को महंतपारा&comma; करमंदी&comma; 21 अप्रैल को भठली पटवारी हल्का मुख्यालय में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version