नई दिल्ली: Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और खास प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की फ्री JioHotstar मेंबरशिप मिलेगी। हाल ही में Viacom18 और Star India के मर्जर के बाद JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर JioHotstar लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दोनों सर्विसेज की कंटेंट लाइब्रेरी के साथ इंटरनेशनल स्टूडियोज के टाइटल्स भी देखने को मिलेंगे।

₹949 Jio प्लान के फायदे

Reliance Jio के इस स्पेशल प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ कई सुविधाएं दी जा रही हैं:

90 दिनों की फ्री JioHotstar मेंबरशिप (मोबाइल वर्जन)
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा (इसके बाद 64kbps की स्पीड)
हर दिन 100 SMS फ्री
JioTV और JioCloud का एक्सेस

JioHotstar के प्लान्स और बेनिफिट्स

Reliance Jio द्वारा लॉन्च किए गए नए JioHotstar प्लेटफॉर्म में अलग-अलग यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई प्लान पेश किए गए हैं:

मोबाइल प्लान (₹149/तीन महीने) – एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग, विज्ञापनों के साथ
सुपर प्लान (₹299/तीन महीने, ₹899/साल) – दो डिवाइसेस पर स्ट्रीमिंग, विज्ञापनों के साथ
प्रीमियम प्लान (₹499/महीना, ₹1,499/साल) – 4K क्वालिटी, चार स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग, बिना विज्ञापन

कैसे मिलेगा फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन?

अगर आप Jio के ₹949 वाले प्लान का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar की मोबाइल मेंबरशिप फ्री मिलेगी। आमतौर पर इस सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को ₹149 खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप पहले से ही JioCinema या Disney+ Hotstar का उपयोग कर रहे हैं, तो आपकी मौजूदा मेंबरशिप खत्म होने के बाद यह नया सब्सक्रिप्शन लागू होगा।

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version