नवागढ़ विकासखंड में 22 वर्ष की महिला बनी सरपंच
जांजगीर चाम्पा :- राजनंदनी सिर्फ़ 22 साल की हैं। जिस उम्र में लोग ज़िंदगी में क्या करना है सोचना शुरू करते हैं। राजनंदनी ने अपना मुक़ाम पा लिया है। जांजगीर ज़िले नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत कुथुर ग्राम पंचायत के चुनाव में उन्हें सरपंच चुन लिया गया है। हालांकि राजनंदनी मानती हैं कि उनके लिए यह काम इतनी आसान नहीं होगी। वह चाहती हैं कि उन्होंने अपने लोगों से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा कर सकें, अपने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें। राजनंदनी ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि उम्र में कम होने की वजह से उन्हें पद संभालने को लेकर थोड़ी झिझक ज़रूर है लेकिन वो कोशिश करेंगी कि सभी के सहयोग से वो अपने लक्ष्य पूरे कर सकें। राजनंदनी के पिता भी पहले गांव में पंच रह चुके हैं। उनके पिता सामाजिक कार्यकर्ता हैं। राजनंदनी अपनी जीत का श्रेय अपनी इस पृष्ठभूमि को भी देती हैं। ख़ास बात यह है कि राजनंदनी की जीत पर लगभग पूरा गांव ख़ुश है। गांव वालों का मानना है कि गांव की पढ़ी-लिखी युवा लड़की गांव की समस्या को आसानी से हल कर सकने में सक्षम है। राजनंदनी ने चुनाव जीतने के लिए पहले गांव के हर शख़्स से मुलाक़ात की। उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा की, जिसे उन्होंने प्राथमिकता में रखने की बात की। गांव की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है। नाली की समस्या भी विकराल है, जिसकी वजह से सड़कों पर गंदा पानी फैला रहता है। ग़रीब लोगों तक आवास योजना के फ़ायदे नहीं पहुंच रहे है। इसके साथ ही पेंशन योजना और दूसरी योजनाओं का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा। राजनंदनी हर योजना की मॉनिटरिंग वो ख़ुद करेंगी ताकि लोगों के काम एक निश्चत समय में पूरे हो सकें। राजनंदनी ने सरपंच पद के लिए गांव वालों के समक्ष सपथ ली।