<p data-start&equals;"75" data-end&equals;"398"><strong>PNB ने घटाई ब्याज दरे &colon;<&sol;strong> अगर आप घर&comma; कार या पढ़ाई के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं&comma; तो आपके लिए खुशखबरी है&excl; पंजाब नेशनल बैंक &lpar;PNB&rpar; ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए होम&comma; कार और एजुकेशन लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर दी है। इससे ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा&comma; जिससे उनके वित्तीय बोझ में कमी आएगी।<&sol;p>&NewLine;<h3 data-start&equals;"400" data-end&equals;"445">RBI के फैसले के बाद PNB का बड़ा कदम<&sol;h3>&NewLine;<p data-start&equals;"446" data-end&equals;"713">भारतीय रिजर्व बैंक &lpar;RBI&rpar; ने 7 फरवरी को पांच साल बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी&comma; जिसके बाद कई सरकारी बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं। SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब PNB ने भी अपने ग्राहकों को सस्ती दरों पर लोन देने का फैसला किया है।<&sol;p>&NewLine;<h3 data-start&equals;"715" data-end&equals;"767">होम लोन हुआ सस्ता&comma; प्रोसेसिंग चार्ज भी माफ<&sol;h3>&NewLine;<p data-start&equals;"768" data-end&equals;"918">PNB ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 8&period;15&percnt; कर दी है। साथ ही&comma; 31 मार्च 2025 तक प्रोसेसिंग शुल्क और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी माफ कर दिया गया है।<&sol;p>&NewLine;<ul data-start&equals;"919" data-end&equals;"1002">&NewLine;<li data-start&equals;"919" data-end&equals;"965">होम लोन पर नई दर&colon; 8&period;15&percnt; प्रति वर्ष<&sol;li>&NewLine;<li data-start&equals;"966" data-end&equals;"1002">EMI प्रति लाख&colon; 744 रुपये<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;<h3 data-start&equals;"1004" data-end&equals;"1069">सस्ता मिलेगा ऑटो लोन&comma; इलेक्ट्रिक व्हीकल पर अतिरिक्त छूट<&sol;h3>&NewLine;<p data-start&equals;"1070" data-end&equals;"1184">अब कार खरीदने वालों के लिए भी राहत है। PNB ने नए और पुराने वाहनों के लिए ऑटो लोन की ब्याज दर 8&period;50&percnt; कर दी है।<&sol;p>&NewLine;<ul data-start&equals;"1185" data-end&equals;"1324">&NewLine;<li data-start&equals;"1185" data-end&equals;"1220">ऑटो लोन ब्याज दर&colon; 8&period;50&percnt;<&sol;li>&NewLine;<li data-start&equals;"1221" data-end&equals;"1259">EMI प्रति लाख&colon; 1&comma;240 रुपये<&sol;li>&NewLine;<li data-start&equals;"1260" data-end&equals;"1324">इलेक्ट्रिक वाहनों &lpar;EV&rpar; पर अतिरिक्त छूट&colon; 0&period;05&percnt; रियायत<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;<h3 data-start&equals;"1326" data-end&equals;"1367">शिक्षा और पर्सनल लोन पर भी राहत<&sol;h3>&NewLine;<p data-start&equals;"1368" data-end&equals;"1458">अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए लोन लेना चाहते हैं&comma; तो अब आपको कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण मिलेगा।<&sol;p>&NewLine;<ul data-start&equals;"1459" data-end&equals;"1580">&NewLine;<li data-start&equals;"1459" data-end&equals;"1509">एजुकेशन लोन की न्यूनतम ब्याज दर&colon; 7&period;85&percnt;<&sol;li>&NewLine;<li data-start&equals;"1510" data-end&equals;"1580">पर्सनल लोन की अधिकतम राशि&colon; 20 लाख रुपये &lpar;डिजिटल माध्यम से&rpar;<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;<h3 data-start&equals;"1582" data-end&equals;"1619">ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा<&sol;h3>&NewLine;<p data-start&equals;"1620" data-end&equals;"1853">ब्याज दरों में कटौती से लाखों ग्राहकों को फायदा होगा&comma; खासकर वे लोग जो नया घर&comma; गाड़ी खरीदने या उच्च शिक्षा के लिए लोन लेना चाहते हैं। PNB के इस फैसले से लोगों का वित्तीय बोझ कम होगा और वे आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version