<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>गांव का पानी गांव में रोकने की ली शपथ&comma; जन-जागरूकता का व्यापक अभियान शुरू<&sol;h1>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 28 मई 2025&sol; जिले में जल संरक्षण को लेकर मोर गांव&comma; मोर पानी महाअभियान के अंतर्गत व्यापक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देश और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में यह अभियान गांव-गांव में सक्रियता से चलाया जा रहा है।<&sol;p>&NewLine;<p>बलौदा विकासखंड के ग्राम सोनबरसा स्थित चतुरिया नाला के समीप मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई&comma; जिसमें जनप्रतिनिधियों&comma; पंचायत पदाधिकारियों&comma; महिला समूहों व श्रमिकों ने जल संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी ली। इसके अलावा बसंतपुर&comma; अकलतरा जनपद पंचायत के बरपाली में &OpenCurlyQuote;जल है तो कल है’ के नारे के साथ ग्रामीणों ने जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आरंभ किए गए इस महाअभियान का उद्देश्य केवल जल बचाना नहीं&comma; बल्कि समाज में जल के विवेकपूर्ण उपयोग की आदत विकसित करना और पारंपरिक जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन को बढ़ावा देना भी है। अभियान के तहत वर्षा जल संचयन &lpar;रेनवाटर हार्वेस्टिंग&rpar; के महत्व को विस्तार से समझाया गया&comma; और भूजल स्तर में आ रही गिरावट को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत को मानसून पूर्व व पश्चात भूजल स्तर का रिकॉर्ड रखने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही&comma; वृक्षारोपण&comma; भूजल दोहन में कमी और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित कर जल संरक्षण को जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह अभियान जिले में जल आधारित आजीविका के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बनकर उभर रहा है।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version