जांजगीर चाम्पा :- किसानों के धान खरीदी के एग्रीस्टेक पंजीयन में हो रही दिक्कत एवं रकबे मे कटौती सहित विभिन्न मांगो को लेकर पामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस एवं पामगढ विधायक शेषराज हरवंश नेतृत्व में आज पामगढ़ एसडीएम कार्यालय का घेराव दोपहर 12 बजे से किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी किसान बंधुओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील विधायक द्वारा की गई है


