<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>एग्रीस्टेक में किसानों का करें शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही- कलेक्टर<&sol;h1>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 12 अगस्त 2025&sol; कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की उपस्थिति में आज जिला ऑडिटोरियम जांजगीर में एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री आर के तम्बोली&comma; डीडीए श्री ललित मोहन भगत&comma; कृषि विज्ञान केंद्र से श्री केडी महंत&comma; एसएलआर श्री विनय पटेल&comma; एसडीएम&comma; नायब तहसीलदार&comma; राजस्व निरीक्षक&comma; पटवारी&comma; आरईओ सहित कृषि&comma; उद्यान एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;<p>कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों की सटीक जानकारी का संकलन&comma; पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। इस दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की जानकारी अद्यतन एवं सही तरीके से दर्ज की जाए&comma; ताकि उन्हें योजनाओं का अधिकतम लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि एग्रीस्टेक परियोजना शासन की प्रमुख योजना में से एक है। एग्रीस्टेक परियोजना किसानों की आय बढ़ाने&comma; कृषि उत्पादन सुधारने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने में मदद मिलेगी। कलेक्टर श्री महोबे ने तहसील स्तर पर मास्टर ट्रेनर रखने कहा ताकि आने वाली समस्याओं का उनसे समाधान करा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टारगेट निर्धारित कर एग्री स्टेक में शेष किसानों का शत प्रतिशत पंजीयन समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में फॉर्मर रजिस्ट्री के तकनीकी पहलुओं&comma; डेटा प्रविष्टि और सत्यापन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।<&sol;p>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version