<p data-start&equals;"98" data-end&equals;"403">नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं&comma; तो आपके लिए शानदार मौका आया है&excl; नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन &lpar;NTPC&rpar; ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।<&sol;p>&NewLine;<p data-start&equals;"405" data-end&equals;"553">अगर आप इस नौकरी के लिए पात्र हैं&comma; तो बिना समय गंवाए NTPC की आधिकारिक वेबसाइट <a href&equals;"https&colon;&sol;&sol;www&period;ntpc&period;co&period;in" target&equals;"&lowbar;new" rel&equals;"noopener" data-start&equals;"484" data-end&equals;"520">ntpc&period;co&period;in<&sol;a> पर जाकर अपना आवेदन जमा करें।<&sol;p>&NewLine;<h3 data-start&equals;"561" data-end&equals;"613">कौन कर सकता है आवेदन&quest; जानें पात्रता शर्ते<&sol;h3>&NewLine;<p data-start&equals;"614" data-end&equals;"875">NTPC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड को समझना जरूरी है&colon;<br data-start&equals;"694" data-end&equals;"697" &sol;>शैक्षणिक योग्यता&colon; उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।<br data-start&equals;"800" data-end&equals;"803" &sol;> à¤†à¤¯à¥ सीमा&colon; उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।<&sol;p>&NewLine;<p data-start&equals;"877" data-end&equals;"973">अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं&comma; तो यह सरकारी नौकरी आपके करियर को नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।<&sol;p>&NewLine;<h3 data-start&equals;"981" data-end&equals;"1045">कैसे करें आवेदन&quest; आसान स्टेप्स में जानें पूरी प्रक्रिया<&sol;h3>&NewLine;<p data-start&equals;"1046" data-end&equals;"1550">सबसे पहले NTPC की आधिकारिक वेबसाइट <a href&equals;"https&colon;&sol;&sol;www&period;ntpc&period;co&period;in" target&equals;"&lowbar;new" rel&equals;"noopener" data-start&equals;"1089" data-end&equals;"1129">www&period;ntpc&period;co&period;in<&sol;a> पर जाएं।<br data-start&equals;"1138" data-end&equals;"1141" &sol;>होमपेज पर &OpenCurlyQuote;Join Us’ सेक्शन में जाएं और &OpenCurlyQuote;Jobs’ के लिंक पर क्लिक करें।<br data-start&equals;"1225" data-end&equals;"1228" &sol;>असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 से जुड़े लिंक को चुनें।<br data-start&equals;"1293" data-end&equals;"1296" &sol;>पहले रजिस्ट्रेशन करें और अपनी बेसिक डिटेल भरें।<br data-start&equals;"1351" data-end&equals;"1354" &sol;>लॉगिन करके अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सभी दस्तावेज अपलोड करें।<br data-start&equals;"1430" data-end&equals;"1433" &sol;>आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।<br data-start&equals;"1487" data-end&equals;"1490" &sol;>फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version