जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चाम्पा जिला अंतर्गत टेम्पल सिटी शिवरीनारायण के एक निजी स्कूल लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल शिवरीनारायण पर मनमाने शुल्क लेने के मामले पर एक पालक सुऱजीत केसरवानी ने कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को शिकायत किया

शिकायत में कहां गया है कि स्काउट गाइड के नाम पर अतिरिक्त ₹800 की वसूली तथा 15 अगस्त एवं 26 जनवरी की प्रतिभागी विद्यार्थियों से कपड़े की किराए के रूप में ऊंचे भाव से राशि वसूली जाते हैं यहां तक इन वसूले गए राशि की रसीद भी प्रदान नहीं की जाती है और पालको द्वारा रसीद मांगने पर बहाने बाजी की जाती है
देखने वाली बात यह है कि अब इस मामले पर प्रशासन क्या रूख अपनाती है क्या एक बड़ी निजी स्कूलों पर कार्यवाही करती है या आवेदक को निराशा हाथ लगती है