जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चाम्पा जिला अंतर्गत नवागढ़ क्षेत्र मे इन दिनों विद्युत कटौती की भारी समस्या व्याप्त है इसी को लेकर आज जांजगीर चंपा विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने नवागढ़ कनिष्ठ यंत्री संदीप पटेल को ज्ञापन देकर क्षेत्र में हो रहे विद्युत कटौती की समस्या से अवगत कराया और शीघ्र ही विद्युत कटौती में कमी लाने एवं जरूरत की सामग्रियों का यथाशीघ्र संग्रहण कर क्षेत्र में निर्बाध विद्युत परिवहन की व्यवस्था करने की बात कही

इस संबंध में विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि यदि हमारे मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया जाता तो कांग्रेसजन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा जो भी संसाधन या मैनपावर की कमी है उसके बारे में भी बताएं ताकि हम उस पर उचित पहल कर सके
इस संबंध में संदीप नवागढ़ संदीप पटेल ने बताया कि विधायक द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसे शीघ्र निराकरण किया जायेगा