जांजगीर-चांपा 10 सितम्बर 2025/ प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले के 10 पीएम श्री विद्यालयों (पीएमश्री शा.प्राथ.शा. कापन, शा. कन्या प्राथ.शा. बलौदा, शा.जन.प्राथ.शा. नवगवां, शा.प्राथ.शा. बरपाली चांपा, शा.प्राथ.शा. लखुर्री, शा.प्राथ.शा. मिसदा, शा.प्राथ.शा. भाठापारा नवागढ़, शा.प्राथ.शा. बारगांव, पीएमश्री स्कूल सेजेस क्र.-1 एवं पीएमश्री स्कूल सेजेस बलौदा) में मानदेय पर संगीत प्रशिक्षक एवं अंशकालीन योग प्रशिक्षण, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों हेतु आवेदन 22 सितम्बर 2025 सायं 5 बजे तक आमंत्रित किया गया है।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि संबंधित प्रशिक्षकों को प्रति माह 10 हजार रुपये एकमुश्त पारिश्रमिक प्रदान किया जाएगा। योग, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री अथवा योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री निर्धारित की गई है, बी.पी.एड. डिग्रीधारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी प्रकार संगीत प्रशिक्षक हेतु संगीत में स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 22 सितम्बर 2025 सायं 5 बजे तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) जिला मिशन समन्वयक, कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, जांजगीर-चांपा को रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in से प्राप्त की जा सकती है तथा जिला कार्यालय, समग्र शिक्षा एवं संबंधित पीएम श्री विद्यालयों से भी संपर्क किया जा सकता है।