<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>07 से 13 नवम्बर तक कर सकते है जमा<&sol;h1>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2025&sol; कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला जांजगीर-चांपा द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत &lpar;उत्खनन एवं व्यवसाय&rpar; नियम&comma; 2025 के नियम-7 के तहत रेत खदानों के आबंटन हेतु इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी &lpar;रिवर्स ऑक्शन&rpar; की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।<br &sol;>&NewLine;खनि अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 03 साधारण रेत उत्खनन पट्टा खदानों तहसील बम्हनीडीह के पुछेली&comma; तहसील बलौदा केराकछार-2 तथा तहसील शिवरीनारायण के भोगहापारा-2 का आबंटन किया जाएगा। अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदाता उक्त इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी में भाग ले सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 10बजे से प्रारंभ होकर 13 नवम्बर 2025 सायं 05&period;30 बजे तक जमा की जा सकेगी। नीलामी प्रक्रिया केवल एमएसटीसी के ऑनलाइन पोर्टल https&colon;&sol;&sol;mstcecommerce&period;com&sol;auctionhome&sol;mmb&sol;sandcg&sol;index&period;jspds माध्यम से स्वीकार की जाएगी। निविदा की शर्तें एवं विस्तृत जानकारी एमएसटीसी पोर्टल&comma; खनिज साधन विभाग की वेबसाइट https&colon;&sol;&sol;chhattisgarhmines&period;gov&period;in&comma; जिला कार्यालय की वेबसाइट https&colon;&sol;&sol;janjgir-champa&period;gov&period;in&sol;en&sol; तथा कार्यालय कलेक्टर &lpar;खनिज शाखा&rpar;&comma; जिला जांजगीर-चांपा के साथ-साथ संबंधित ग्राम पंचायत&comma; जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत भवन के सूचना पटल पर देखी जा à¤¸à¤•ती à¤¹à¥ˆà¥¤<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version