<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>फिकल स्लज ट्रीटमेंट के लिए संपर्क करें टोल-फ्री नंबर 9617837862<&sol;h1>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 10 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत लगरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का संचालन शुरू किया गया है। यह पहल गांव के अलावा अन्य आसपास गांव की लंबे समय से चली आ रही एक छुपी समस्या टॉयलेट टैंकों और गड्ढों में जमा मानव मल कीचड़ के सुरक्षित निपटान के लिए की गई है। पहले गांव में गलियों की सफाई तो होती थी&comma; लेकिन टॉयलेट के अंदर जमा गंदगी वर्षों तक साफ नहीं होती थी। धीरे-धीरे यह गंदगी भू-जल को दूषित करने लगी&comma; बदबू फैलने लगी और बीमारियों का खतरा बढ़ गया।<&sol;p>&NewLine;<p>स्वच्छ भारत अभियान की टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समझाया और बताया कि सिर्फ झाड़ू लगाना सफाई नहीं है&comma; असली सफाई तब होती है जब टॉयलेट टैंक के अंदर की गंदगी भी सुरक्षित तरीके से बाहर निकाली जाए और उसका ट्रीटमेंट किया जाए। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत लगरा को यूनिट के संचालन के लिए राशि 47&period;00 लाख स्वीकृत किए गए संचालन की जिम्मेदारी श्री ज्वाला प्रसाद खूंटे को सौंपी गई है। अब तक 4 टैंक की सफाई की जा चुकी है। ग्राम पंचायत ने इसके लिए शुल्क निर्धारित किया है। गांव के भीतर – ₹2000 प्रति टैंक एवं अन्य ग्राम &lpar;15 किमी तक&rpar; – ₹3000 प्रति टैंक15 किमी से अधिक दूरी पर – ₹50 प्रति किमी का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। &ast;फिकल स्लज ट्रीटमेंट के माध्यम से लिए टोल-फ्री नंबर&ast; 9617837862 पर कॉल एवं सीधे ग्राम पंचायत लगरा में आवेदन जमा करके इसका लाभ ले सकते है।<&sol;p>&NewLine;<p>आधुनिक मशीन से घरों में टैंक भेजकर अपशिष्ट मल निकालकर उसे ट्रैक्टर-टैंकर से ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाता है&comma; जहां इसका वैज्ञानिक तरीके से निपटान कर खाद में परिवर्तित किया जाता है। अब गांव की गलियों से बदबू गायब हो गई&comma; पानी और मिट्टी की गुणवत्ता सुधर गई। ग्रामीणों का कहना है कि हमने सिर्फ कचरा नहीं&comma; अपने भविष्य को भी साफ किया है। स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से गांव गांव&comma; सड़कों की सफाई के साथ फिकल स्लज मैनेजमेंट के जरिए पानी&comma; मिट्टी और हवा को भी स्वच्छ बनाया जा रहा है।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version