<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>&ast;संबंधत महिला स्व-सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक करने का आदेश जारी&ast;<&sol;h1>&NewLine;<h1>&ast;प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी&ast;<&sol;h1>&NewLine;<p>जांजगीर चांपा &colon;-<span style&equals;"font-size&colon; 14px&semi;">विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभांठा में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने के पश्चात कुछ विद्यार्थियों द्वारा पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत किए जाने के मामले में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कदम उठाए गए।<&sol;span><&sol;p>&NewLine;<p>जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा ने बताया विधालय में मध्यान्ह भोजन का संचालन राहुल महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा था। दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को विद्यालय में दर्ज 75 विद्यार्थियों में से 52 विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त दिवस खीर-पूड़ी का वितरण किया गया&comma; जिसे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा ग्रहण किया गया। भोजन के बाद कुछ विद्यार्थियों द्वारा पेट दर्द एवं गले में खराश की शिकायत की गई।सूचना मिलते ही शिक्षकों द्वारा तत्काल शैक्षिक समन्वयक एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को अवगत कराया गया। इसके पश्चात विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री तरुण साहू एवं शैक्षिक समन्वयक श्री संजय राठौर द्वारा विद्यालय पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्रभावित विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया।<&sol;p>&NewLine;<p>चिकित्सकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। जांच उपरांत ओआरएस घोल एवं पेट दर्द की दवाइयां दी गईं। एहतियातन 4 बच्चों को बुखार की शिकायत पर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। वर्तमान में सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। बच्चों को उपचार के पश्चात सुरक्षित रूप से घर पहुंचाया गया है।<&sol;p>&NewLine;<p>कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए&period;के&period; सिन्हा&comma; अनुविभागीय अधिकारी &lpar;रा&period;&rpar; जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान &comma;थाना प्रभारी एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा विद्यालय एवं मध्यान्ह भोजन स्थल का निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य की समीक्षा की गई। साथ ही खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। एसडीएम जांजगीर द्वारा आदेश जारी कर राहुल महिला स्व-सहायता समूह चौराभांठा को मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक कर दिया गया है। वहीं संबंधित प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।<&sol;p>&NewLine;<p>कलेक्टर अधिकारियों से संपर्क में रहकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।उन्होंने ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।तथा मध्यान्ह भोजन के तहत गुणवत्ता एवं स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version