भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में कई ऑटोमेकर कई मॉडल ऑफर करते हैं। इस सेगमेंट Mahindra भी अपनी कई गाड़ियों को ऑफर करती है। अगर आप Mahindra की Thar Roxx को खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो भी इसके बेस वेरिएंट MX1 RWD तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इसे अगर आप 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कितना कुल कितना लोन लेना पड़ेगा और इसके लिए आपको हर महीने कितनी किस्त यानी EMI को भरना होगा।

Price

Mahindra Thar Roxx के बेस वेरिएंट के रूप में MX1 RWD को ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12,99,000 रुपये है। वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 15,21,205 रुपये है।

दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप Thar Roxx के MX1 RWD बेस वेरिएंट को खरीदने जा रहे हैं और वो भी दो लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर तो आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से 13,21,205 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर आपको यह लोन 7 साल के लिए 9 फीसद की ब्याद दर पर मिलता है, तो फिर आपको हर महीने किस्त यानी EMI के रूप में 21,257 रुपये देना पड़ेगा।

कितनी महंगी पड़ेगी कार

Thar Roxx को खरीदने के लिए अगर आप बैंक से 13,21,205 रुपये का लोन 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लेते है, तो आपको 4,64,381 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। जिसकी वजह से यह आपको कुल 17,85,586 रुपये की पड़ेगी।

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स

  • कीमत: 12.99 लाख से लेकर 23.09 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)।
  • इंजन: इसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है। पहला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 162 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • फीचर्स: इसमें 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 9-स्पीकर हरमन कार्डन-ट्यून्ड साउंड सिस्टम और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स: इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे ADAS फीचर्स मिलते हैं। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली है।
Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version