जांजगीर-चांपा 02 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया तथा तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों में कब और कहाँ आयोजित होगा समाधान शिविर
जिले में 05 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बछौद के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में 9 मई को, ग्राम पंचायत जर्वे (ब) के शास पूर्व मा शा प्रांगण में 15 मई, ग्राम पंचायत पंतोरा के शा हाई स्कूल प्रांगण में 23 मई को, ग्राम पंचायत करमंदा के शा हाई स्कूल प्रागंण में 29 मई को एवं ग्राम पंचायत लछनपुर के शास हाई स्कूल प्रागंण में 26 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत जोगीडीपा के हाई स्कूल मैदान में 07 मई को, ग्राम पंचायत नंदेली के हाई स्कूल मैदान में 14 मई को, ग्राम पंचायत ससहा के मेला स्थल में 21 मई को, ग्राम पंचायत पेण्ड्री के मिडिल स्कूल मैदान में 27 मई को एवं ग्राम पंचायत लोहर्सी के हाई स्कूल मैदान में 30 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत साजापाली के पूर्व मा शाला में 08 मई को, ग्राम पंचायत परसाही (बाना) के हाई स्कूल में 15 मई को, ग्राम पंचायत किरारी के हाई स्कूल में 16 मई को, ग्राम पंचायत अमलीपाली के पूर्व मा शाला में 22 मई को एवं ग्राम पंचायत करूमहू के पू मा शाला में 29 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत बिर्रा में 06 मई को, ग्राम पंचायत करनौद में 14 मई को, ग्राम पंचायत चोरिया में 20 मई को, ग्राम पंचायत खम्हिया में 22 मई को एवं ग्राम पंचायत पोड़ीकला में 28 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत मिसदा के मिनी स्टेडियम में 05 मई को, ग्राम पंचायत बोड़सरा के पंचायत भवन के पास 8 मई को, ग्राम पंचायत कुटरा के हाई स्कूल के पास 13 मई को, ग्राम पंचायत मुड़पार (शि.) हाईस्कूल प्रागंण में 16 मई को, ग्राम पंचायत अमोदा के हाई स्कूल के पास 19 मई को, ग्राम पंचायत धुरकोट के हाई स्कूल प्रांगण में 23 मई को, ग्राम पंचायत बरगांव के मिडिल स्कूल प्रांगण में 27 मई को एवं ग्राम पंचायत सेमरा के हाई स्कूल प्रांगण में 30 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नगरीय निकायों में कब और कहाँ आयोजित होगा समाधान शिविर
नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के सांस्कृति भवन सीमार्ट के पीछे, ठा. छेदीलाल बैरिस्टर भवन केरा रोड में 05 मई को, नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के सांस्कृति भवन सीमार्ट के पीछे, ठा छेदीलाल बैरिस्टर भवन केरा रोड में और नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 10 पौनी पसारी शेड में 8 मई को, नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड 12 सांस्कृतिक भवन बस स्टैण्ड में 9 मई को, नगर पालिका परिषद चांपा के भालेराय ऑडिटोरियम व स्वामी आत्मानंद स्कूल में 13 मई को, नगर पालिका परिषद चांपा और नगर पंचायत बम्हनीडीह के नगर पंचायत भवन में 20 मई को, नगर पालिका परिषद अकलतरा के राजेन्द्र कुमार सिंह उ मा विद्या, कुवर भवन भास्कर सिंह बालक पूर्व मा शाला व नगर पंचायत खरौदा के हरि किर्तन धर्मशाला में 22 मई को, नगर पंचायत पामगढ़ के सतनाम सामुदायिक भवन मे और नगर पंचायत सारागांव के कुआं चौक व सास्कृति भवन में 23 मई को, नगर पंचायत बलौदा के शा पू मा शाला प्रांगण में 26 मई को, नगर पंचायत राहौद के वार्ड नंबर 2 बस स्टैण्ड के पास, वार्ड नंबर 6 गादी दाई मंदिर के पास में 28 मई को, नगर पालिका परिषद अकलतरा के राजेन्द्र कुमार सिंह उ मा विद्या, कुवर भवन भास्कर सिंह बालक पूर्व मा शाला व नगर पंचायत नरियरा वार्ड नंबर एक सचिवालय भवन में 29 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।