जांजगीर चाम्पा :- नागपंचमी पर आस्था का अद्भुत दृश्य जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड नवागढ़ ग्राम पंचायत भटली के आश्रित ग्राम बर्रा बिरातिया बाबा की धरा मैं नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते है, मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना बाबा बिरातिया अवश्य पूर्व करते हैं
मिली जानकारी के अनुसार यह मेला बीते 25 वर्षों से लग रहा है और यहां लोग अपना मनोकामना पूरी कराने की इच्छा से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खीर पुड़ी का प्रसाद का भी वितरण करते है


