<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>     à¤¹à¤¸à¤¦à¥‡à¤µ बांगो परियोजना मे कम है पानी&comma; खरीफ फसल के लिए नहरों मे अभी नहीं मिलेगा पानी<&sol;h1>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 25 जून 2025&sol; कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में खरीफ वर्ष 2025 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जांजगीर-चांपा विधायक श&comma; पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश&comma; जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया&comma; श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह&comma; अन्य जनप्रतिनिधि&comma; कृषक संगठन के सदस्य&comma; कृषकगण सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;<p><img class&equals;"alignnone size-medium wp-image-74956" src&equals;"https&colon;&sol;&sol;publictodaynews&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;06&sol;IMG-20250625-WA0006-300x200&period;jpg" alt&equals;"" width&equals;"300" height&equals;"200" &sol;><&sol;p>&NewLine;<p>बैठक में समिति के सचिव कार्यपालन अभियंता&comma; हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर के द्वारा बांध में जल उपलब्धता की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत जांजगीर चाम्पा&comma; सक्ती&comma; कोरबा एवं रायगढ़ जिले के 2&comma;47&comma;400 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में बांध में 25&period;39 प्रतिशत पानी उपलब्ध है&comma; जिस कारण नहर में पानी छोड़ने का तिथि का निर्णय किया जाना संभव नहीं है&comma; अतएव बांध में न्यूनतम 40 प्रतिशत पानी का भराव होने के बाद ही नहर में पानी छोड़ा जाना उचित होगा। कलेक्टर श्री महोबे द्वारा समिति से चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय कर बांध में 40 प्रतिशत का भराव होने के बाद ही नहर से पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया गया।<&sol;p>&NewLine;<p>कलेक्टर ने कहा कि जल का प्रभावी उपयोग अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के प्रयासों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने कहा। कलेक्टर ने किसानों की आय बढ़ाने&comma; जैविक खेती&comma; अधिक लाभ दायक फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने एवं प्रशिक्षण देने कहा। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि&comma; सहकारी बैंक&comma; बीज निगम के अधिकारियों को खाद बीज एवं कीटनाशक दवाईयों की आवश्यकता अनुसार भण्डारण करने तथा समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version