<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा&comma; 24 दिसम्बर 2025&sol; परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर आज अनुसूचित जाति प्राधिकरण मंगल भवन&comma; जांजगीर में जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा जांजगीर-चांपा की सांसद कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप&comma; पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल&comma; पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े&comma; पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले&comma; जिला पंचायत सदस्य सुश्री आशा साव एवं श्रीमती संतोषी मनोज रात्रे&comma; नवागढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती कामता कश्यप&comma; जिला पंचायत उपाध्यक्ष सक्ती श्री कमल पटेल&comma; श्री आनंद मिरी&comma; श्री आशुतोष गोस्वामी&comma; श्री दिनेश शर्मा&comma; संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी&comma; सहायक आयुक्त श्री अक्षय कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि&comma; अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।<br &sol;>&NewLine;मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने सत्य&comma; समानता और मानवता के सिद्धांत दिया है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इन विचारों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपरा&comma; संस्कृति और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं तथा नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। साथ ही युवा पीढ़ी बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त कर सके। सांसद ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है।<br &sol;>&NewLine;कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी ने सर्व समाज को समानता&comma; सद्भाव और सामाजिक कुरीतियों से मुक्त होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर आधारित था&comma; जिसे अपनाकर समाज को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। उन्होंने गिरौदपुरी धाम की महत्ता का उल्लेख करते हुए जैतखाम को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान बताया।<br &sol;>&NewLine;पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की परिकल्पना &OpenCurlyQuote;मनखे-मनखे एक समान’ समाज में समरसता और भाईचारे का सशक्त संदेश देती है। वहीं पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने भी बाबा गुरु घासीदास जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए सभी को जयंती की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान श्री आनंद मिरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित पंथी नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त धरती के वरदान पंथी पार्टी बलौदा ने किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी दलों को अतिथियों पुरस्कार&comma; शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version