जांजगीर चाम्पा :- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव संपन्न हो चुका है अब उपसरपंच का चुनाव प्रकिया जारी है इसी कड़ी में आज दिनांक 8 मार्च जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत गंगाजल में उपसरपंच का चुनाव का कार्य कराया गया
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत गंगाजल में कुल 10 वार्डो की संख्या है जिसमें 6 महिलाएं एवं चार पुरुष निर्वाचित हुए हैं ज्ञात हो की जो पंच डाली यादव निर्विरोध उपसरपंच बनी है वह अपने वार्ड से निर्विरोध पंच भी चुनकर आई है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंच परमेश्वर कश्यप प्रमोद कश्यप जगदीश यादव हुंसी निराला डाली यादव,पार्वती यादव प्रीति रात्रे, सहित सभी 10 वार्डो के पंच सहित उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे