जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चाम्पा जिला बलौदा बाजार जिला एवं सारंगढ़ जिलों को जोड़ने वाले शबरी सेतुः से लगे मुख्य मार्ग की खस्ता हालत एवं गड्ढेनुमा सड़क को लेकर कांग्रेस विधायक कविता लहरे के नेतृत्व में एक दिवसीय चक्का जाम किया गया था इस चक्का जाम में व्यापारियों क्षेत्र वासियों एवं राहगीरों जा भी सहयोग रहा
इस संबंध में बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे ने बताया कि यह मार्ग जांजगीर चाम्पा को बलोदा बाजार व सारंगढ़ जिले को जोड़ने वाली एक मुख्य मार्ग है जहां से होकर लोग गुरु घासीदास बाबा के पवित्र धाम गिरोधपुरी एवं माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण के विभिन्न दर्शनीय स्थलों में लोग का आवागमन लगा रहता है
जिससे आए दिन हादसे होते रहते है कई बार स्कूल बसों का भी यहां हादसा की नौबत आ चुकी है अतः शासन प्रशासन से मांग है तत्काल रोड का डामरीकरण किया जाए इस संबंध में मेरे द्वारा विधानसभा में भी शासन को अवगत कराया गया था लेकिन फिर भी हमारे क्षेत्र का लगातार प्रदेश के भाजपा सरकार द्वारा अवहेलना की जा रही है


