जांजगीर चाम्पा :- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बिजली हाफ को भाजपा सरकार द्वारा बंद किए जाने के विरोध मे नवागढ़ कांग्रेस द्वारा जांजगीर चाम्पा विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया
ज्ञात हो की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना अंतर्गत पूर्व में 400 यूनिट तक शामिल किया था जो वर्तमान मैं विष्णु देव साय की सरकार द्वारा 100 यूनिट को ही बिजली बिल हाफ योजना में रखा गया है जिससे जनता में भारी विरोध देखा जा रहा है और सितंबर माह से उनका बिल भी अनाप-शनाप आने लगा है विधायक व्यास कश्यप ने इस संबंध में कहा कि लोगों में गुस्सा पनप रहा है और इसका परिणाम भविष्य में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा साथी नवगढ़ क्षेत्र में हो रही भारी विद्युत कटौती भी क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रहा है जिस पर भी हम शासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं यदि हमारे मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो और आगे आंदोलन किया जाएगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप नगर पंचायत नवागढ़ के पूर्व अध्यक्ष भुवनेश्वर केसरवानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश शर्मा भुवनेश्वर केसरवानी सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए


