<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा &colon;-जि<span style&equals;"font-size&colon; 14px&semi;">ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान &lpar;डाईट&rpar; जांजगीर के प्रभारी प्राचार्य श्री बी&period;पी&period; साहू के विरुद्ध कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।<&sol;span><&sol;p>&NewLine;<p>व्याख्याता श्री सुरेश कुमार साहू द्वारा की गई शिकायत पर कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी &lpar;रा&period;&rpar; जांजगीर द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न शिकायतों की पुष्टि हुई है।<&sol;p>&NewLine;<p>कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि नियमों के अनुसार प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही&comma; शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार साहू के यात्रा आवेदन को नियमों के अनुरूप मान्यता न मिलने के कारण रोके गए जुलाई एवं अगस्त 2025 माह का वेतन सात दिन के भीतर वित्तीय नियमों के तहत भुगतान कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।<&sol;p>&NewLine;<p>कलेक्टर ने डाईट जांजगीर के प्रभारी प्राचार्य श्री बी&period;पी&period; साहू को प्रभार से पृथक करते हुए उनके अन्यत्र स्थानांतरण तथा उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु सचिव&comma; स्कूल शिक्षा विभाग को अनुशंसा प्रेषित की है।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version