<p><strong>रायपुर।<&sol;strong> अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहला काम USAID को बंद करने का किया&period; अब अमेरिकी करदाताओं की रकम का किस तरह से मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया गया&comma; इसका खुलासा हो रहा है&period; छत्तीसगढ़ का भी नाता अब इस विवाद से जुड़ गया है&period; मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के एनजीओ को USAID के जरिए मिली मदद का इस्तेमाल धर्मांन्तरण के लिए करने का आरोप लगाया है&period;<&sol;p>&NewLine;<p>मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है&comma; व्यक्ति स्वेच्छा से कोई भी धर्म मान सकता है&comma; लेकिन आज कहीं अशिक्षा का&comma; कहीं गरीबी&comma; तो कहीं चंगाई का&comma; तो कहीं लोक-परलोक के माध्यम से किसी को जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराते हैं&comma; जो कतई उचित नहीं है&comma; ये बिल्कुल नहीं होना चाहिए&period;<&sol;p>&NewLine;<p>लेकिन आज कई एजेंसियां इस तरह का काम कर रही हैं&comma; जो हेल्थ-एजुकेशन के नाम पर पैसा विदेशों से प्राप्त करते हैं&comma; लेकिन उसकी आड़ में यहां पर लोगों के बीच भ्रम फैलाकर&comma; प्रलोभन देकर&comma; चंगाई के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराते हैं&comma; जो कतई उचित नहीं है&period; इसकी सही-सही जांच होनी चाहिए&comma; कि जिस मकसद के लिए इन एनजीओ को रकम दी जा रही है&comma; उसके लिए रकम का इस्तेमाल हो रहा है कि नहीं&period;<&sol;p>&NewLine;

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version