<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<h1>एसएसजी 2025 मोबाइल ऐप के माध्यम से दे सकते हैं फीडबैक<&sol;h1>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा 31 जुलाई 2025&sol; स्वच्छ भारत मिशन &lpar;ग्रामीण&rpar; के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का आयोजन भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण 25 जून से 14 अगस्त 2025 तक चलाया जा रहा है&comma; जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों की स्वच्छता व्यवस्था का आकलन कर उन्हें रैंकिंग देना है। जिले और राज्य की रैंकिंग इसी के आधार पर तय की जाएगी। ग्राम पंचायतों में ग्रामीण एसएसजी 2025 मोबाइल ऐप के माध्यम से दे सकते हैं अपना फीडबैक दे सकते है।<&sol;p>&NewLine;<p>सर्वेक्षण का कार्य भारत सरकार द्वारा चयनित स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर है&comma; इसलिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। एसएसजी 2025 मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्रामीण नागरिक अपने गांव की सफाई&comma; शौचालय की स्थिति&comma; कचरा प्रबंधन&comma; और सामुदायिक स्थलों की स्वच्छता पर सीधे प्रतिक्रिया दे सकते हैं&comma; जो सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।<&sol;p>&NewLine;<p>कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे ने जिलेवासियों से विशेष रूप से अपील की है कि वे एसएसजी 2025 ऐप पर अधिक से अधिक अभिमत देकर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाने में योगदान दें। जांजगीर-चांपा जिला देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त करे। इसके लिए आवश्यक है कि हर नागरिक स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभाकर वह शौचालय का नियमित उपयोग हो&comma; कचरा न फैलाना&comma; सामुदायिक स्थलों की सफाई&comma; या फिर एसएसजी 2025 ऐप पर अपनी राय दे सकते है।<&sol;p>&NewLine;<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version