राजेन्द्र रत्नाकर
जांजगीर-चांपा :- श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंर्तगत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना संचालित है। उक्त योजनांतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों दो बच्चों को कक्षा 10वीं से स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में 75 प्रतिशत या 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर राशि 5000 से 12,500 रुपये तक वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छ.ग माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम में मण्डल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिको के ऐसे बच्चे जिन्होने 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों तो मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय श्रम पदाधिकारी, जिला जांजगीर चांपा में से संपर्क किया जा सकता है।