<p><span style&equals;"font-size&colon; 14px&semi;">जांजगीर चाम्पा &colon;- प्रकरण का संक्षिप्त विवरण दिनांक 18&sol;05&sol;25 को दोपहर&comma; पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। आरोपियों से पूर्व परिचय होने के कारण उनका घर आना-जाना रहता था। उक्त दिन आरोपियों ने पीड़िता के घर पर भोजन किया और कुछ समय बाद जब पीड़िता का पिता सो गया&comma; तब सभी आरोपियों ने पीड़िता को पकड़कर जबरन दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से अनाचार किये&comma; घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। डरी- सहमी पीड़िता ने अगले दिन अपनी माँ बाहर से घर आने के बाद घटना की जानकारी दी&comma; जिस पर थाना चांपा में दिनांक 20-5-25 को आरोपियों के विरुद्ध 70 &lpar;1&rpar; BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण में विवेचना प्रारंभ की गई।<&sol;span><&sol;p>&NewLine;<h1>⏩ त्वरित कार्रवाई –<&sol;h1>&NewLine;<p>घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री &ast;विजय कुमार पाण्डेय &lpar;IPS&rpar;&comma; पुलिस अधीक्षक&comma; जांजगीर-चांपा&ast; के निर्देशन में &ast;अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक &lpar;यातायात&rpar; श्री उदयन बेहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्री यदुमणि सिदार&ast; के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा से एक विशेष टीम गठित की गई।<&sol;p>&NewLine;<p>⏩ टीम द्वारा आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। सूचना मिली कि सभी आरोपी रायगढ़-कोरबा रोड की ओर ट्रक में बैठकर भाग रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने से करतला के पास ट्रक में बैठे चारों आरोपियों को धर-दबोचा। पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया&comma; विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाया गया जिस पर सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।<&sol;p>&NewLine;<p>आरोपी<&sol;p>&NewLine;<p>01&period; मनोज कुमार पटेल उम्र 33 वर्ष&comma; निवासी जमनीपाली&comma; पटेलपारा&comma; उरगा&comma; जिला कोरबा<&sol;p>&NewLine;<p>2&period; नरेंद्र कुमार पटेल&comma; उम्र 37 वर्ष निवासी जमनीपाली&comma; पटेलपारा&comma; उरगा&comma; जिला कोरबा<&sol;p>&NewLine;<p>3&period; रामकुमार पटेल&comma; उम्र 31 वर्ष निवासी जमनीपाली&comma; पटेलपारा&comma; उरगा&comma; जिला कोरबा<&sol;p>&NewLine;<p>4&period; धरम चौहान उम्र 53 वर्ष निवासी कुदारी टाल थाना नागरदा जिला शक्ति<&sol;p>&NewLine;<h2>⏩ &ast;सराहनीय योगदान&ast;<&sol;h2>&NewLine;<p>इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता &lpar;थाना प्रभारी चांपा&rpar;&comma; सउनि अरुण सिंह&comma; मुकेश पाण्डेय&comma; प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन&comma; प्रकाश राठौर&comma; महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल&comma; आरक्षक डीकेश्वर साहू&comma; मुद्रिका दुबे&comma; सुमंत कंवर&comma; माखन साहू&comma; पदम राज&comma; महिला आरक्षक संगीता&comma; शकुंतला नेताम तथा &ast;सायबर सेल&ast; से निरीक्षक सागर पाठक&comma; प्रधान आरक्षक विवेक सिंह&comma; आरक्षक अर्जुन यादव &comma;हजारी मेरसा का विशेष सहयोग रहा।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version