जांजगीर चाम्पा :- थाना चांपा क्षेत्र में 7 लाख की मोबाइल चोरी,,, डायल 112 की सतर्कता और CCTV फुटेज से चोरों की पहचान,,, साइबर सेल और पुलिस की कार्रवाई,, साइबर सेल और चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मोबाइल चोरी कांड का खुलासा, 10 घंटे में पांच आरोपी दबोचे गए
चांपा थाना क्षेत्र के गणेश मोबाइल शॉप में बीती रात हुई बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने महज 10 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस पूरे प्रकरण में कुल 5 आरोपी, जिसमें 2 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया है।
चोरों ने शटर तोड़कर लगभग 7 लाख रुपये के मोबाइल और अन्य सामग्री चुराई थी, लेकिन डायल 112 की गश्त के चलते उन्हें मौके से भागना पड़ा। पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के ज़रिए आरोपियों की पहचान कर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
बरामदगी में कुल 18 मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, सेल्फी स्टैंड, घटना में प्रयुक्त हथौड़ा, पाना, बाइक और एक्टिवा समेत लगभग 10 लाख की संपत्ति शामिल है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में यह पूरी कार्रवाई अंजाम दी गई