जांजगीर चाम्पा :- खरौद नगर पंचायत में स्थित एस के ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार को दिनदहाड़े दो शातिर युवकों ने ग्राहक बनकर प्रवेश किया और मौका पाते ही लाखों रुपये की सोने की चेन से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एस के ज्वेलर्स के संचालक ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 4 बजे दो युवक उनकी दुकान पर सोने का सामान खरीदने के बहाने आए। उन्होंने पहले कुछ छोटी-मोटी चीजें देखीं और खरीदीं, जिससे दुकानदार का विश्वास जीता। इसके बाद, उन्होंने सोने की चेन देखने की इच्छा जताई। दुकानदार ने जैसे ही चेन से भरा डिब्बा बाहर निकाला, तो युवकों ने अपनी बातों में उलझाकर दुकानदार का ध्यान भटका दिया। इसी दौरान, उनमें से एक युवक ने बड़ी सफाई से चेन का एक डिब्बा उठाया और दोनों युवक अचानक दुकान से बाहर निकलकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अज्ञात आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।


