जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विकास खंड नवागढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चौराभाठा मैं आज मध्यान भोजन में खीर पूरी खाने से 25 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ मे लाया गया
इस संबध मे नवागढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी यसपाल खन्ना ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चौराभाटा के 25 बच्चो को 10 8 वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसमें 21बच्चों की स्थिति सामान्य है एवं 4 बच्चों की स्थिति गंभीर है जिनका इलाज जारी है
इस संबंध में प्रधान पाठक एवं पालको ने बताया की मध्यान भोजन देने वाले स्व सहायता समूह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार खराब खाना बच्चों को दिया है और इसकी शिकायत भी की गईं है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई
** एसडीएम जांजगीर की सुब्रत प्रधान ने बताया कि शिक्षा विभाग के जांच रिपोर्ट के बाद संबंधित महिला स्व सहायता समूह को तत्काल बर्खास्त किया जाएगा**


