जांजगीर चाम्पा :- दिनांक 21 अक्टूबर को जांजगीर चांपा अंतर्गत ब्लॉक नवागढ़ के ग्राम पेंडरी में बीते रात अज्ञात उपद्रवी लोगों के द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी का आस्था का प्रतीक जैतखाम को विस्फोटक पदार्थ से फोड़ कर खंडित कर दिया,सुबह जब गांव के सामाजिक लोगों को घटना के बारे में पता चला तो सभी आक्रोशित होकर इकट्ठे हुए,फिर भीम रेजिमेंट संगठन के लोगों को घटना के बारे में अवगत कराया गया जैसे ही संगठन के लोगों को घटना के बारे में पता चला,फिर संगठन के पदाधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुंचे,फिर गांव के सभी सामाजिक लोगों के साथ भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता नजदीकी थाना नवागढ़ पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया गया।
वहीं दूसरी घटना अंतर्गत इंस्टाग्राम Id में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एवं गुरु घासीदास बाबा जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले इंस्टाग्राम Id धारक के खिलाफ भी नवागढ़ थाना में FIR दर्ज करवाया गया
दोनों घटनाओं में थाना प्रभारी जी को आरोपियों की जांच कर जल्द गिरफ्तारी करने बात की गई है
जिसमें मुख्य रूप से सुरेन्द्र रत्नाकर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छ ग,जशवेद खूंटे जिला कार्यकारणी अध्यक्ष, लकेशवर खूंटे जिला प्रभारी, हिमांशु खूंटे,लॉरेंस निराला,पंकज खूंटे,भीखम कुर्रे, तोषण कुर्रे,जय प्रकाश,दीपक रत्नाकर,देव आदिले,साहिल निराला,अजित कोसरिया,सहित अन्य उपस्थित रहें।


