<p>&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;<p>जांजगीर-चांपा &colon;- छत्तीसगढ़ शासन&comma;खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाड़ियों&sol;प्रशिक्षकों&sol;निर्णायकों को शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार&comma; शहीद कौशल यादव पुरस्कार&comma; वीर हनुमान सिंह पुरस्कार&comma; शहीद विनोद चौबे सम्मान&comma; शहीद पंकज विक्रम सम्मान&comma; मुख्यमंत्री ट्रॉफी पुरस्कार&comma; राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों तथा अन्य को नगद राशि पुरस्कार&comma; खेल वृत्ति एवं खेल संघों को प्रेरणा निधि प्रदान करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 26 जून तक आमंत्रित किया गया है।<&sol;p>&NewLine;<p>प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार हेतु तीन लाख&comma; शहीद कौशल यादव पुरस्कार हेतु एक लाख पचास हजार&comma; वीर हनुमान सिंह हेतु एक लाख पचास हजार&comma; विनोद चौबे एवं पंकज विक्रम सम्मान हेतु 25-25 हजार नगद पुरस्कार प्रदाय किया जायेगा। इसी प्रकार सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दलीय खेलों के लिये मुख्यमंत्री ट्राफी प्रदान किया जायेगा&comma; जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसमें सदस्य संख्या 4 है उन्हें सीनियर वर्ग में दो लाख तथा जूनियर वर्ग में एक लाख तथा ऐसे दलीय खेल जिनमें सदस्यों की संख्या 4 से अधिक है उन्हें सीनियर वर्ग में पांच लाख एवं जूनियर वर्ग में तीन लाख नगद एवं मानपत्र&comma; अलंकरण फलक&comma; ब्लेजर एवं टाई प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु आवेदक जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क कर सकते हैं।<&sol;p>&NewLine;

Share.

Rajendra Kumar Ratnakar

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version