भारतीय बाजार में कम कीमत वाली हैचबैक कारों को भी काफी पसंद किया जाता है। अगर आप Maruti की ओर से ऑफर की जाने वाली Celerio के बेस वेरिएंट LXI को खरीदना चाहते हैं तो दो लाख रुपये की Down Payment देने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Celerio LXI Variant Price

मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Celerio के बेस वेरिएंट के तौर पर LXI को ऑफर किया जाता है। अगर इस गाड़ी के बेस वेरिएंट LXI को खरीदना हो तो कंपनी की ओर से इसे 5.64 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम (Maruti Celerio Price) कीमत पर भारतीय बाजार में लाया जाता है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 22 हजार रुपये आरटीओ और करीब 27 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद Maruti Celerio LXI on road price करीब 6.14 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

दो लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप इस गाड़ी के LXI वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 4.14 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 4.14 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 6664 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी कार

अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 4.14 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 6664 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Celerio LXI के लिए करीब 1.45 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 7.59 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

मारुति सुजुकी की ओर से Celerio को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Tata Tiago, Hyundai Grand Nios i10, Maruti Wagon R के साथ तो होता ही है साथ में इसे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाली Maruti Baleno, Toyota Glanza, Hyundai i20 और Tata Altroz जैसी कारों से भी चुनौती मिलती है।

Share.

Address  – 
Village – Gangajal, Post – Misda, Block – Nawagarh, Dist – Janjgir Champa, Pin Code – 495557

Email – ratnakarrajendra57@gmail.com

Rajendra kumar ratnakar

Editor

Mobile – 9179510645

© 2025 Public Today News. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version