जांजगीर चांपा :- जांजगीर चाम्पा जिले विकासखंड नवागढ़ के हृदय स्थल में बसा आदर्श ग्राम गंगाजल की पावन धरा में दिनांक 10/01/2026 विक्रम संवत 2082 दिन शनिवार से माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी से प्रारंभ होकर दिनांक 17/01/2026 को हवन-पूजन के साथ सम्पन्न एवं विसर्जन किया गया, मां दुर्गा आदिशक्ति भजन मंडली के तत्वावधान में आयोजित किया गया ग्राम गंगाजल के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती प्रतिभा तिवारी एवं समस्त ग्रामवासियों के संकल्प एवं अथक प्रयास से श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता चित्रकूट की पावन धरा से साधु संतों के साथ आचार्य श्रद्धेय रधुनाथ दास जी के मुखारविंद से ज्ञान की ज्ञान की अविरल धारा प्रवाहित की गई
जिसमें दूर दराज से श्रोतागण प्रतिदिन हजारों की संख्या में पधार कर श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया समस्त ग्रामवासियों ने तनमन धन से आगंतुकों विद्वान तथा साधु सन्तों की सेवा की गंगाजल में सरपंच महोदया प्रतिदिन अपनी उपस्थिति सपरिवार कथा स्थल पर देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करती थी एवं हर क्षेत्र में सराहनीय भूमिका निभाई सम्पूर्ण व्यवस्था पर पैनी नजर रखकर कार्यक्रम में अपनी मिसाल कायम की हैं ग्राम के युवा पीढ़ियों की टोली हर पल सजगहोकर अपने कर्तव्य परायणता का परिचय दिया जय मां दुर्गा माता सेवा समिति द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय एवं अकल्पनीय रहा बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण कार्यक्रम पूर्ण हुआ


