जांजगीर-चांपा 13 जनवरी 2025/ सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 10 से 24 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती रैली के लिए पूर्व में जून 2025 माह में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। सीईई में सफल अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाएं 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के सीईई उत्तीर्ण युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाएं 14 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। जिसमें जीडी श्रेणी के 686 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। वहीं 21 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली तकनीकी एवं ट्रेड्समैन के लिए 63 अभ्यर्थी युवा शामिल होंगे।

