जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चाम्पा जिले अंतर्गत नवागढ़ विकासखंड के सेमरा से अवरीद मे नहरों का नवनीकरण के लिए 2 करोड़ की राशि शासन द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है जिसके निर्माण मे भारी अनियमितता बरती जा रही है, जहाँ सही अनुपात मे सीमेंट की मात्र नही मिलाया जा रहा जिससे बेस बहुत ही कमजोर हो रहा है साथ उसमे लगने वाले सरिया मे भी अनियमितता नजर आ रही है

इस मामले मे भाजपा नवागढ़ मंडल अध्यक्ष समर्थ सिंह द्वारा आवाज उठाई जा रही है फिर भी शासन का ध्यान आकृष्ट नही हो पा रहा है क्या यही सुशासन है जहाँ भाजपा नेताओं के ही बात अधिकारी नही सुन रहे है तो आम आदमी की क्या सुनी जाएगी
इस मामले को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ के मंडल अध्यक्ष समर्थ सिंह दीक्षित ने छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की है अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा नेता के पत्र का मुख्यमंत्री पर कितना असर पड़ता है


