जांजगीर चाम्पा :- मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर से नवागढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग अंतर्गत ग्राम सुकली मे देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टककर हो गई, जिसमे पांच व्यक्तियों की मौत मौके पर ही हो गई और तीन लोग हॉस्पिटल मे भर्ती कराये गए है उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है
बताया जा रहा है की सभी मृतक सड़क पारा शांति नगर नवागढ़ निवासी है जो बारात से नवागढ़ की ओर लौट रहे थे
मृतकों के नाम कुछ इस प्रकार है
(1) विश्वनाथ देवागन पिता सुखरु देवागन उम्र 43 वर्ष
(2) राजेंद्र कश्यप पिता कोमल कश्यप उम्र 27 वर्ष
(3) पोमेश्वर जलतारे पिता पुरषोतम जलतारे उम्र 33 वर्ष
(4) भूपेंद्र साहू पिता रेशम साहू 40 वर्ष
(5)कमलनयन साहू पिता रामचरण साहू उम्र 22साल


