जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत टेम्पल सिटी शिवरीनारायण पहुंची गुरु घासीदास बाबा की सतनाम संदेश पदयात्रा जहां सतनामी समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तथा नगर पंचायत शिवरीनारायण में रैली निकाल गुरु घासीदास बाबा के मनखे मनखे एक समान सहित विभिन्न विचारों को आत्मसात करने का संदेश सतनाम पदयात्रा द्वारा दिया गया
ज्ञात हो की यह सतनाम संदेश पदयात्रा मुंगेली जिला से 10 अक्टूबर से प्रारंभ की गई है जो तखतपुर,बिलासपुर, पामगढ़, शिवरीनारायण से होते हुए गुरु घासीदास के धाम गिरौदपुरी इसका समापन 15 अक्टूबर को किया जाएगा यह यात्रा पिछले 4 सालों से निकल जा रही है इस यात्रा का उद्देश्य गुरु घासीदास बाबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है


