जांजगीर-चांपा 13 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत लेबर बजट 2026-27 एवं गुड गवर्नेंस विषयों पर जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर और तकनीकी सहायकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में सहायक परियोजना अधिकारी श्री गौरव शुक्ला एवं सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार यादव ने बताया गया कि लेबर बजट ग्रामीण श्रमिकों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने की वार्षिक कार्ययोजना है, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यों की मांग के अनुसार सूची बनाई जाती है। इसका उद्देश्य समय पर कार्य उपलब्ध कराना, मजदूरी का त्वरित भुगतान करना और ग्रामीण क्षेत्रों में परिसंपत्तियों का निर्माण सुनिश्चित करना है। गुड गवर्नेंस के अंतर्गत योजनाओं के पारदर्शी, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में सात पंजी, जॉब कार्ड, नागरिक सूचना पटल, रोजगार दिवस और वर्क फाइल निर्माण एवं जियो फेंसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागियों को योजना के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में वृद्धि हो सके। इस दौरान लेबर बजट, सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट बनाने विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।