जांजगीर चाम्पा :- छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक शिवरीनारायण विश्राम गृह में संपन्न हुई। यह बैठक संरक्षक श्री टी.एस. सिंह कंवर के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शनि सूर्यवंशी ने की
इस अवसर पर संभाग उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे, संभाग महासचिव नवीन जांगड़े, वरिष्ठ पत्रकार शशि प्रताप टांडे जिला महासचिव पंकज कुर्रे सहित जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी और जिले के सम्माननीय वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी योजनाएं, पत्रकार सुरक्षा, और सामाजिक दायित्वों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए संगठन को और अधिक प्रभावशाली एवं सक्रिय बनाने पर जोर दिया।