जांजगीर चाम्पा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 22.6.25 को थाना नवागढ़ में अपराध क्र. 281/25 धारा 137 (2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी दुर्गेश दिनकर निवासी विद्याडीह टागर को पकड़ जिसके कब्जे से अपहृता को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, प्रधान आर प्रेमलाल दिवाकर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।